(डी.आर.गौतम-कुल्लू ) कुल्लू पुलिस पूरी सतर्कता से कार्य कर रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुल्तानपुर निवासी नवनीत भारद्वाज का स्मार्टफोन एक साल पहले चोरी हो चुका था। जिसकी शिकायत नवनीत ने कुल्लू पुलिस के सायबर सैल में की थी और अब सायबर सैल ने बिहार से फोन ट्रेस कर नवनीत को लौटा दिया है। आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस ने तस्करों की नाक में दम कर के रख है । वहीं छोटे छोटे मामले को भी पुलिस पूरी जिमेदारी ओर सतर्कता के साथ निभा रही आम तौर पर तो लोग कम्पलेंट करके भूल जाते हैं क्योंकि लोगो का विश्वास ही पुलिस से उठ चुका है कि पुलिस के पास आम लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिये समय ही नहीं होता किन्तु नवनीत को जब एक साल बाद अपना मोबाइल सही सलामत मिल तो लगा कि कुल्लू पुलिस पूरी सतर्कता से अपना कार्य कर रही है वहीँ नवनीत की खुशी का ठिकाना नही है और उन्होंने स्मार्टफोन ढूंढने व उनको देने के लिए कुल्लू पुलिस का आभार जताया है। वहीं कुल्लू पुलिस के अनुसार पिछले 40 दिनों में साइबर सेल कुल्लू ने जिला कुल्लू से गुमशुदा 32 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख बनती है बहरी राज्यों व हिमाचल के विभिन्न स्थानों से ट्रेस आउट ब रिकवर करके संबंधित मालिकों को सौंप दिए हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =