कुल्लूः दीपिकाःकोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने सिंतबर माह से ही स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी जिसमें अभी तक नौंवी से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थी ही शिक्षा से संबंधित जानकारी लेने के लिए संबंधित स्कूलों में जा सकते है। वहीं कुल्लू छात्र पाठशाला ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने कहा कि विधार्थी अभिभावकों की अनुमति लेकर ही स्कूल में शिक्षा लेने के लिए आ रहें है। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार स्कूल में 50 प्रतिशत शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। वहीं विद्यार्थियों ने ऑनलाईन प्रकिया को शिक्षा के लिए बेहतर नहीं बताया इससे हमे कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।