हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से रैली जजरी रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे हमीरपुर से रैली जजरी जा रही एचआरटीसी की बस डिडवीं टिक्कर बाजार में अचानक खराब हो गई। बस के बीच सड़क पर रुकने से एक तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रियों को बस को धक्का लगाकर सड़क से हटाना पड़ा। पुरानी बसों के संचालन पर नाराजगी जताई यह पहली बार नहीं है, जब इस रूट पर बस खराब हुई है। कुछ दिन पहले भी यही बस भोटा के पास खराब हो गई थी। रैली जजरी के लिए यह एकमात्र बस सेवा है, जिसकी खराब स्थिति से यात्री परेशान हैं। बस में सवार रमेश चंद, विपिन कुमार, प्रेमचंद, मीरा देवी, बीना देवी और सुलोचना देवी सहित अन्य यात्रियों ने इस रूट पर पुरानी बसों के संचालन पर नाराजगी जताई है। रूट पर नई बसों को लगाने की मांग स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही अगर एचआरटीसी की बस सेवा इतनी खराब है, तो अन्य जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि हमीरपुर से जजरी रूट पर चलने वाली बसों का उचित रखरखाव किया जाए और पुरानी बसों को नई बसों से प्रतिस्थापित किया जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Spread the love

By