(रिपोर्ट-विनोद कुमार)/कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी, संबंधित तहसील कार्यालय, बूथ लेवल अधिकारी तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में 15 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि नए मतदाता जिनका नाम वर्तमान सूची में दर्ज नहीं है तथा जिनकी आयु पहली जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गयी है, के नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके लिए आवेदन फार्म संख्या 6 में करना होगा और साथ में जन्मतिथि प्रमाण पत्र, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां और एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो सलंग्न करना होगा।मृत्यु व निवास स्थान परिवर्तन के कारण पहले से दर्ज नामों को हटाने के लिए फार्म 7 में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची में नाम, पता, आयु अथवा जन्मतिथि गल्त होने की शुद्धि के लिए फार्म 8 में आवेदन करने को कहा गया है। फोटो की शुद्धि के लिए रंगीन फोटो साथ लगाना होगा।अनुराग चंद्र ने बताया कि जो मतदाता किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दूसरी बार बनवाना चाहते हैं, वे भी संबंधित अभिहित अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध मंे अधिक जानकारी के लिए निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी के फेसबुक पेज ईआरओ कुल्लू या इलैक्शन आॅफीस कुल्लू पर लाॅगइन किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के माध्यम से आॅनलाइन फार्म प्रस्तुत कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष उसंख्या 01902-222010 पर कार्यालय दिवस में वांछित सूचना प्राप्त की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 12 =