कुल्लूःतुलसी सिंह: 10 हज़ार फुट की ऊंचाई पर विश्व की सबसे लंबी सुरंग जिसकी लंबाई 9ः02 किलोमिटर का 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अटल टनल का उद्घाटन। प्रदेश के लिए यह दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है सुरक्षा कारणों को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में एकदिवसीय दौरे पर आ रहें है अब केलांग में रात को रूकने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तर पूरा किया जाएगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ रहेगें। प्रधानमंत्री 7ः50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे,7ः55 पर हेलीकाॅप्टर से सासे हेलीपैड़ मनाली के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं 2ः05 बजे सासे हेलीपैड़ के लिए रवाना होंगे,2ः15 बजे हेलीपैड पहुंचकर हेलिकाप्टर से चंडीगढ़ रवाना हो जाएगे। इसके दौरान प्रधानमंत्री अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पहुंचकर पीएम सुरंग का लोकार्पण करेंगे। पीएम टनल से होते हुए लाहौल मैं नाॅर्थ पोर्टल पर पहुंचकर टनल का निरक्षण कर सकते है और लाहौल से मनाली की ओर जाने वाली एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाएंगें। इसके बाद प्रदेश पर्यटन विभाग के बनाए एक पर्यटन स्थल का अवलोकन करेंगे,सिस्सू मैं जनसभा कर सोलंगनाला आएंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल न होने को कहा गया है साथ ही सभी जिला मुख्यालय व प्रत्येक विघानसभा क्षेत्र मैं चिन्हित जगह पर होगा सीधा प्रसारण।