रिपोर्ट -तुलसी सिंह :नशा एक धीमा जह़र है जो किसी को भी धीरे-धीरे खोखला कर देता है। इससे सोचने की शक्ति तो कम होती ही हैं साथ ही इसका बुरा असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आए दिनों हमे सुनने व पढ़ने को मिलता है आज का युवा कभी भांग की तस्करी, कभी चरस की तस्करी ओर अफीम की तस्करी के साथ पकड़ा जाता है जो कि आज के युवा के लिए सोचने का विषय बनता जा रहा है। इन दिनों ज़िला कुल्लू में 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नशीले पदार्थो भांग अफीम की खेती व उत्पादन को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया है इस अभियान के दौरान जिला के विभिन्न भागों से भांग व अफीम को जड़ समेंत नष्ट करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिला उपायुक्त ऋचा वर्मा का कहना है कि अभियान को ज़िलाभर में सख्ती के साथ कार्यन्वित किया जाएगा । जिसके लिए जिला स्तर तथा उपमड़ल स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है। ये समितियां इस अभियान के तहत ज़िला को नशा मुक्त बनाने के लिए तत्पर है साथ ही हमारे काॅलेज युवा और राष्ट्र युवा हिन्दू वाहिनी के सदस्यों ने भी इस अभियान का स्वागत किया है।