शिमला8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए पर्यटक। वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
हिमाचल प्रदेश में अगले 10 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं हैं। 17 जनवरी को एक-आध जगह हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। 7 शहरों का पारा माइनस में चला गया है, जबकि 8 शहरों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। वहीं, स्नो-सिटी शिमला, नारकंडा, कुफरी का तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री तक ज्यादा हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम में आया यह बदलाव भयंकर सूखे का संकेत
, Himachal Pradesh weather forecast cold wave rain snowfall | हिमाचल में 10 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं: पहाड़ों की कोल्ड-वेव से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी; माइनस में 7 शहरों का पारा , , 2024-01-11 12:04:40 ,