(ललीत कुमार-पधर)प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल प्रदेश की जनता के लिए हताश और निराशाजनक रहा है । यह बात प्रदेश भाजयुमों प्रवक्ता चंदन पंडित ने पधर में पत्रकार वार्ता को सम्बोन्धित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल का जश्न धर्मशाला में मनाया जिसके लिए सरकार ने भीड़ इक्कठी करने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया कर प्रदेश की जनता को दिखाया गया जो एक निदनीय है ।उन्होंने कहा कि सरकार का अब तक का कार्यकाल सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए गए संस्थानों को बन्द करने और 12 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने में ही व्यतीत हो गया ।उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का अपनी गारंटियों को रोने में व्यतीत हो गया लेकिन कोई भी गारंटी पूर्ण नही हो पाई ।वही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कौन सा विकास कार्य करवाया गया है उसके लिए उनको स्वेत पत्र जारी करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आज हारे और नकारे नेताओं को सरकारी स्कूलों में मुख्यथिति के तौर पर बुलाया जा रहा है और उद्घाटन पटिकाओं में भी हारे हुए लोगों के नाम लग रहे हैं ।वही उन्होंने कहा कि द्रंग भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्ण चन्द बने है वो उसी दिन से लोगों के बीच पहुंच रहे है ।वही उन्होंने कहा को प्रदेश में जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो कांग्रेस के नेताओं ने जनता के बीच जाकर गारंटियों का हवाला दिया था लेकिन आज उन बातों में कांग्रेस सरकार कोई भी बात करती नजर नही आ रही है ।वही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया था कि राजकीय कोष में सिर्फ 23 करोड़ ही शेष है और सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लियूए पैसे नही है तो मुख्यमंत्री जी ब्यताये की जो उन्होंने 12 हजार करोड़ रोये का कर्ज लिया उसको कंहा खर्च किया । उन्होंने का सीपीएस जैसे असंसदीय पद सृजित किये , कैबिनेट रेंक में किसी को राजनीतिक सलाहकार , और मीडिया सलाहकार बना दिया उनकी सुविधा के लिए जो धन आ रहा है वह कंहा से आ रहा हैउन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिले में विकास कार्यों में पूरी तरह से ग्रहण लग चुका है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल में विधानसभा के चुनावों के समय मे छतीसगड के पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल आये थे तो उन्होंने कहा था कि जिस तरह से हमने हिमाचल में दस गारंटियों का वादा किया है ये हमने छतीसगढ में पूरी की है तो विधानसभा के चुनावों में उनको वँहा की जनता ने किनारे में बैठा दिया ।वही उन्होंने कहा कि 6 जनवरी पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर मंडी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे युवा बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ।इस अवसर पर द्रंग मण्डल युवा मोर्चा महेश ,
महामंत्री नरेंद्र ठाकुर , सचिव सनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Spread the love