{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला } शिमला (shimla) में आने वाले पर्यटक (Tourist) अब पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे। नगर निगम शिमला ने हर पर्यटक को कागज व कपड़े का बैग देने की योजना बनाई है। नगर निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। नगर निगम प्रशासन का मानना है कि पर्यावरण को साफ बनाने के लिए और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह नई पहल की गई है। वहीं शहरवासियों को जल्द ही उपनगरों में कई नई पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर के पर्यावरण को बचाना विकास के साथ प्राथमिकता है। इसके लिए योजना तैयार की है। अप्रैल 2024 से शहर में आने वाले हर पर्यटक को बैग देने की योजना है। उन्होंने बताया कि पर्यटक शहर में बाहर से पॉलीथीन (Polyethylene) लाते हैं, उनके जाने के बाद ये शहर में छूट जाता है। इसलिए पॉलीथीन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हर प्रवेश द्वार और होटलों पर पर्यटकों को कपड़े और कागज के बैग दिए जाएंगे। उन्हें बिना बैग के परेशानी न हो। साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा सके।वहीं उन्होंने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही उपनगरों में कई नई पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। शहरी विकास विभाग ने नगर निगम को पार्किंग निर्माण के लिए जल्द नए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन से एसडीए परिसर कसुम्पटी में बन रही पार्किंग में एक अतिरिक्त मंजिल बनाने का प्रस्ताव भी सोमवार को सरकार को भेज दिया है। इसके लिए बजट जारी करने की मांग की गई है।

Spread the love