सिरमौर के पांवटा साहिब में शनिवार देर रात एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। रात के गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें ड्राइवर के साथ उसका एक साथी भी सवार था। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह किसी ग्रामीण ने जब क्षतिग्रस्त वाहन देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गहरी खाई होने से बहुत ही मुश्किल से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। अभी एक शव की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे शव की पहचान नहीं हुई है। वहीं पिकअप गाड़ी भी बुरी तरह से नष्ट हो चुकी है। इस घटना में एक मृतक की पहचान गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव एराणा डाकघर बालीकोटी तहसील शिलाई उम्र 25 वर्ष हुई है। जबकि दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। डीएसपी मानवेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हादसों का कारण नहीं पता चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

By