(ललित कुमार-पधर) दीपावली के उपलक्ष पर कुन्नू बाजार की सभी दुकान खुली रखने का निर्णय व्यापार मंडल के व्यापारियों ने लिया है ।आपको बता दें कि इस बार दिवाली का त्यौहार रविवार को आने के कारण कुन्नू बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है ।कुन्नू बाजार के व्यापारियों का कहना है कि ऐसे तो रविवार को मार्केट बन्द रहती थी लेकिन रविवार को दिवापली का त्यौहार आने के कारण बाजार की दुकानें खुली रखने का निर्णय व्यापारियों ने लिया है ताकि लोगों को सामान खरीदने में कोई परेशानी न आये ।वही व्यापारियों ने लोगों से आह्वाहन किया है कि ऑनलाइन खरीददारी न कर बाजारों से खरीददारी करें ।