(महिमा गौत्तम -कुल्लू ) जिला कुल्लू में प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू के उपनिदेशक कार्यालय में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल तथा टीजीटी मेडिकल के पदों के लिए काउंसलिंग होगी। छह नवंबर को टीजीटी कला और सात को टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल के अभयर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।काउंसलिंग में वह सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनका रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत है, लेकिन शिक्षा विभाग या रोजगार कार्यालय से काउसंलिंग के लिए नाम जारी न हुआ हो। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक, हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंवर 01902-222679 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत सिंह राव ने कहा कि टीजीटी कला, नॉन मेडिकल और मेडिकल पदों की भर्ती के लिए कुल्लू में छह और सात नवंबर को काउंसलिंग होगी।