(न्यूज़ प्लस ब्यूरो-शिमला) धर्मशाला में अंडर14 एथेलेटिक टूर्नामेंटों का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय आदर्श बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वीड के हरीश ने हाई जम्प में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरीश को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया यह प्रतियोगिता 30 अकटुबर से 2 नवंबर 2023 को बिलासपुर में होगी । प्रधानचार्य ब्रज मोहन शर्मा ने खिलाड़ी हरीश को प्रातः कालीन सभा मे समानित किया तथा इसका श्रेय अध्यापिका रूप देई को दिया जिनकी कड़ी मेहनत के कारण इस छात्र का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।