(लालीत कुमार -पधर) हिमाचल प्रदेश वन विभाग एकीकृत विकास परियोजना आईडीपी इकाई पधर द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डलाह पधर में किया गया ।इस प्रशिक्षण शिविर में अलग अलग पंचायतों के किसानों ने भाग लिया ।इस प्रशिक्षण शिविर में सहायक परियोजना अधिकारी बच्चन सिंह , कृषि विभाग पधर से कृषि प्रसार अधिकारी प्रकाश चन्द ने किसानों को खेती के बारे में जागरूक किया ।वही किसानों को इस शिविर में प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया ।वही कृषि प्रसार अधिकारी प्रकाश चन्द ने किसानों को बताया कि कब कब किस तरह से हमें खेती करनी चाहिए ।उन्होंने बताया कि सरकार व विभाग की तरफ से किसानों को समय समय पर अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाया जाता है ।इस शिविर में सहायक परियोजना अधिकारी बच्चन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 11 के लगभग किसानों ने भाग लिया और उन्हें गेंहू का बीज भी मुफ्त में बांटा गया ।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाता है ।

Spread the love