(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। साथ ही यहां पर अनेक प्रकार के पर्व मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के साथ लगते बंजार घाटी के गोपालपुर फाटि में देउठा शौयरी में मेले का विधिवत रूप से समापन हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया मनाया गया । परन्तु इस वर्ष कोरोना चलते यह मेला सोशल डिस्टेंसिंग में मनाया गया ।यहां पर बुंगड़ू महादेव के साथ हंशपुरी नारायण तथा ईश्वर महादेव की शोभा यात्रा निकली गई।बुंगड़ू महादेव, हंशपुरी नारायण, ईश्वर महादेव गांव का दौरा करते हैं। श्रद्धालुओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। शौयरी मेले में प्रकृति की पूजा की जाती है जो हमें फल फूल इत्यादि प्रदान करते हैं। साथ ही यहां उठा में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया या गांव के लोगों के दिशा निर्देश से संपन्न हुआ।
यहां देंखें खबर का पूरा वीडियो –