{ललित कुमार -पधर } जिला परिषद कैडर कर्मचारी की कलम छोड़ हड़ताल आज ग्याहरवें दिन में प्रवेश कर गयी । ग्याहरवें दिन की हड़ताल में विकास खण्ड द्रंग की 45 ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा उप-प्रधानों की विशेष बैठक का आयोजन पंचायत समिति हाल पधर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज महासंघ द्रंग के प्रधान जितेन्द्र कुमार द्वारा की गई | बैठक में उपस्थित प्रधानों द्वारा पंचायत में विकास कार्यों और कलमछोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।इस सम्बंध में प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा । वही हड़ताल में बैठे कर्मचारियों का भी उन्होंने समर्थन किया । चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से पंचायत में दैनिक कार्यों व विकास कार्यों संबंधी कई समस्याएं आ रही है जिनका समाधान किया जाना अति आवश्यक है ताकि पंचायतों के कार्य सुचारु रूप से हो सके।कहा कि पंचायतों में सचिव, तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं तथा एक कर्मचारी के पास 3-5 पंचायतों क कार्यभार है। जिस कारण ये कर्मचारी पंचायतों के कार्य सुचारु रूप से करने में सक्षम नहीं है। अतः इन रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए। कहा कि अभी तक 2021-22 के सामग्री का भुगतान भी नहीं हो सका है। समय पर सामग्री के भुगतान न हो पाने से पंचायतों के वेंडर भी सामग्री की आपूर्ति देने में आनाकानी करते हैं। समय से भुगतान न होने के कारण धरातल पर कार्य पूर्ण होने के बावजूद कार्य को पूर्ण नहीं दर्शाया जा सकता है।