{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } प्रदेश में शिक्षण संस्थानों के नाम में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। वहीं शिक्षा सचिव राकेश कंवर को सदस्य बनाया गया है। निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत सिंह को कमेटी का मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम चंद को कमेटी का सदस्य और ज्वालामुखी विस क्षेत्र के विधायक संजय रतन को नॉन ऑफिशियल मेंबर बनाया गया है।