(टी सी महंत-बंजार) जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू की जिला कार्यकारिणी सहित वंजार कांग्रेस ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का वंजार विस क्षेत्र के वजौरा पहुंचने पर परम्परागत तरीके से स्वागत किया तथा विस वंजार के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से भेंट कर जल शक्ति विभाग परिवहन विभाग एवं देवी देवताओं से जुड़े भाषा कला एवं संस्कृति विभाग से संबंधित समस्याओं को निवारण हेतू रखा जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष टीसी महंत ने वताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ने जहां उप मुख्यमंत्री से अनेक प्रतिनिधि मंडलों को मिलवाया वही इस दौरान पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी रहे खीमी राम शर्मा ने विश्राम गृह वजौरा में विस वंजार से संबंधित जलशक्ति विभाग एवं परिवहन निगम से संबंधित 12 जन समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने की मांग उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष प्रमुखता से रखी जिसमें प्राकृतिक आपदा के कारण बंजार विस के गड्सा, वजौरा ,सैंज, वंजार, में जलशक्ति विभाग की लगभग 202 सरकारी योजनाओं को 30 करोड़ की क्षति पूर्ति की जानकारी देते हुए उदारता से बजट की स्वीकृति दिलवाने सहित जल शक्ति मंडल लारजी के अधिशासी अभियंता को फिर से शमशी के बजाय लारजी से कार्य आरंभ करने के निर्देश देने सैंज न्यूली नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर 1 और 4 शरची के वांदल गोपालपूर के मरौऊड गांवो को भूस्खल से सुरक्षित करने हेत जल शक्ति विभाग लारजी द्वारा तटीकरण के लिए भेजे गए प्राक्कलन के अधार पर शीघ्र वंजट दिलवाने जल शक्ति मंडल लारजी में जल जीवन मिशन के तहत 25 करोड़ की लागत से समूचे विस वंजार में अवार्ड हो चुकी उठाऊ एवं ग्रेविटी योजनाओं के साथ-साथ नई पाइप लाइन विछाने नल लगवाने के अधर में लटके कार्यो को पूर्ण करने के लिए डेट से 3 इंच तक की पाइपो की सप्लाई भेजने वंजार नगर के लिए स्वीकृत 17 करोड़ की लागत वाली सीवरेज प्रणाली का निर्माण कार्य शुरू करने जल शक्ति मंडल बंजार को शेड्यूल कास्ट कंपोनेंट प्लान के तहत बजट जारी करने मोहनी खावल, देऊरी पलाहच ,टिंडा शरण पजोही, तलाडा ,एवं नगलाडी शरची, योजनाओं को जनता को समर्पित करने बंजार से शिमला शिमला से बंजार पूर्व की भांति सीधी बस सेवा चलाने नप बंजार में बंद की गई मुद्रिका बस सेवा शुरू करने जव तक दमोठी भरठीधार सड़क वडे वाहनों के लिए त्यार नहीं होती तब तक वंजार तादी वस को जनता की सुविधा हेतू वंजार से वाया जीभी भर्ठीधार होते हुए लटीपरी तक चलाने
वंजार के लिए जनहित में अतिरिक्त पांच नई वसे भेजने विस मुख्यालय बंजार से किसानों बागवानों यहां के मेधावी छात्र छात्राओं जो दिल्ली, चंडीगढ़ देहरादून में अध्यनरत है के लिए सीधी बस सेवा के अतिरिक्त हिमसूता वोल्वो बस सेवा शुरू करने ताकि वंजार से बाहर पढ़ाई करनें वाले मेधावी छात्र-छात्राओं सहित मध्यम वर्ग के पर्यटकों को दिल्ली, चंडीगढ़ से सीधी बस सेवा बंजार के लिए उपलब्ध हो सके आदि मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा गया ।

Spread the love