{ललित कुमार -पधर } पधर पुलिस के आदेशानुसार पुलिस चौकी टिक्कन की टीम ने एक व्यक्ति से 2 किलो 54 ग्राम चरस और 776 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि एएसआई नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टिक्कन बरोट – सड़क पर लचकडी के पास नाका लगाया गया था तो टिक्कन की तरफ से बरोट को पैदल आ रहे एक व्यक्ति ने जब पुलिस को देखा तो वह हड़बड़ा गया और उसके पास जो बेग था उसको उसने नीचे झाड़ियों में फेंक दिया । जब पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर खोल तो उसमें भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद हुई पाई गई । डीएसपी ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह आयु 34 , सपुत्र बली राम , निवासी ग्रामन डाकघर थलटूखोड को पुलिस ने पकड़ लिया है और मादक पदार्थ को कब्जे में लिया है । वही आरोपी का पधर में मेडिकल चेकअप करवाने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा । वही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायगी और यह भी पता लगाया जायगा की आरोपी इस नशे की खेप को कंहा से लाया है और कंहा सप्लाई करने जा रहा था ।वही पधर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है । डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पधर और जोगिन्दरनगर क्षेत्र में चिट्टे का कारोबार बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ गया है । उन्होंने नशे के सौदागरों को चैलेंज किया है कि पुलिस की नजर उन पर है और ऐसे सौदागर बाज आ जाये । क्योंकि चिट्टे में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । उन्होंने कहा कि लोग भी पुलिस का सहयोग करें ताकि हम मिलजुलकर युवा पीढ़ी को इस चिट्टे से बच सके ।

Spread the love