{महिमा गौत्तम – कुल्लू } हिमाचल ब्राह्मण सभा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौत्तम और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सीपीएस सूंदर सिंह ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में स्थित परिधि गृह में कई गई इस शिष्टाचार भेंट में प्रदेशाध्यक्ष ने ब्राह्मणों की समस्याओं और विभिन्न मुद्दों से सीपीएस को अवगत करवाया। प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौत्तम ने कहा कि विगत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए हैं। इन चुनावों में प्रदेश के 7 जिलों के पदाधिकारियों ने शामिल रहकर उन्हें और इनके साथियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश की कार्यकारिणियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सीपीएस से मांग करते हुए कहा कि ब्राह्मण सभा की समस्यायों को हल करने में सरकार मदद करें। वहीं सीपीएस सूंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, महासचिव लीले गोपाल, लोक संपर्क अधिकारी भूपिंदर गौतम, संरक्षक खेम राज, निदेशक भूपिंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे।