{कुल्लू } अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की मेजर गेम्स का आयोजन किया गया। ढालपुर मैदान में दो दिन तक चली गेम्स का मंगलवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम से पहले हैंडबाल, बास्केटबाल और फुटबाल प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेले गए। हैंडबाल की ट्रॉफी पर शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर ने कब्जा किया। छात्र वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराईं के बीच खेला गया, जिसमें छात्र विद्यालय विजेता रहा। छात्रा वर्ग का हैंडबाल फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर और राजकीय उच्च विद्यालय नजां के बीच हुआ। इसमें कन्या विद्यालय विजेता बना।इसके अलावा छात्र वर्ग का बास्केटबाल फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिड़ब और शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू के बीच खेला गया, जिसमें हिड़ब स्कूल जीता। छात्रा वर्ग का फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिभी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर के बीच हुआ। इसमें जिभी स्कूल ने बाजी मारी। इसके अलावा छात्र वर्ग फुटबाल फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौहल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर के मध्य खेला गया। इसमें मौहल स्कूल 2-0 से जीता।