{ललित कुमार – पधर } सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा द्रंग के तरियांबली पंचायत में राजस्व पटवार सर्कल भवन के उद्घाटन समारोह की पट्टिका में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का नाम अंकित करने पर द्रंग भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है। पधर में पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने इसे प्रोटोकोल का उल्लघंन बताया है। उन्होंने सांसद से जानना जाहा कि द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर का नाम इस पट्टिका में क्यों नहीं लगाया। आरोप लगाया कि तीन सालों में सांसद पर्यटक बनकर द्रंग में फिर से चुनावी बेला में घूमने आई हैं। उन्होंने कहा कि बरसात में आपदा त्रासदी के दौरान द्रंग के लोगों का दुख सांझा करने के लिए सांसद क्यों नहीं आई। तीन बार की सांसद प्रतिभा सिंह को मात्र चुनावों के दौरान ही द्रंग क्षेत्र की जनता की याद आती है।वही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए जो वादा उन्होंने मातृ शक्ति से किया था उसको क्यों पूरा नही किया गया । वही उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार तो देना दूर की बात लेकिन जिन्हें रोजगार मिला है उन्हें भी नौकरी से बाहर निकालने में कांग्रेस सरकार लगी है ।