{ललित कुमार – पधर } पुलिस थाना पधर का शनिवार को पुरानी तहसील भवन पधर में विधिवत शुभारम्भ हो गया ।डीएसपी पधर संजीव सूद ने रिवन काटकर थाने का शुभारम्भ किया । आपको बता दें कि पहले पुलिस थाना पधर का कार्य द्रंग से चलता था लेकिन बिल्डिंग पुरानी व जर्जर होने के चलते अब इसे स्थानांतरित करके पधर लाया गया है अब पुलिस थाने का कार्य पुरानी तहसील भवन पधर से चलेगा ।वही डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पधर थाना अब तक द्रंग से चल रहा था लेकिन अब इसे बदलकर पधर कर दिया है अब पधर से ही थाने का कार्य चलेगा ।वही लोगों ने पुलिस को बताया कि पधर में नशे का कारोबार बहुत फल फूल रहा है जिस कारण नई पीढ़ी इसके चंगुल में फंसती जा रही है वही डीएसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों के सहयोग से इस नशे में लगाम कसी जायगी ।वही थाना प्रभारी पधर रजत राणा ने बताया कि पधर बाजार में ट्रैफिक व्यबस्था को सही बनाया जाएगा और दोपहिया वाहन चालकों को दो हेलमेंट के बारे में जागरूक किया जायेगा उसके बाद भी लोग ट्रैफिक व्यबस्था को सही बनाने में सहयोग नही करेंगे तो उनके चालान काटे जायेगें । उन्होंने कहा की लोगों की सेवा के लिए 24 घण्टे पुलिस ततपर है जनता जब मर्जी थाने के नम्बर 01908 – 260634 में फोन कर सकती है