(ललित कुमार-पधर)चौहार घाटी के दो दिवसीय दौरे पर पधारे द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लपास, बरोट ,बरधाण तथा खलैहल पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि 9 वर्ष के कार्यकाल मे नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनहित के सराहनीय फैसले लेकर लोगों को राहत पहुँचाई है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियां में भारत की पहचान बनाई।आज नरेंद्र मोदी को दुनियां भर में वल्ड लीडर के रुप में माना जाता है।पुर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग की जनता ने उन्हें विधायक बना कर भेजा है । उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भले ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है लेकिन द्रंग से विधायक पूर्ण चंद ठाकुर है।पुर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग हलके में जो भी बन पड़ेगा विकास किया जाएगा।कांग्रेस की सरकार बनते नौ महीने हो गए हैं।नौ माह में कांग्रेस की सरकार ने 9हजार करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है।10 गारटिंयों का प्रलोभन देकर सता में आई कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी को पुरा नही किया है।बेरोजगारों को रोजगार का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार ने सता में आते ही आऊटसोरस कर्मचारियों को निकाल कर उन्हें बेरोजगार कर दिया।इस सरकार ने सता में आने के बाद से जनता को महंगाई का तोफा दिया है।पुर्ण चंद ठाकुर ने कहा लछयाण-झुकाण-मढ़ को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए विधायक प्राथमिकता में डाला गया।विधायक ने महिला मंड़ल बडी झरवाड़ के भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की।मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लोगों द्वारा मिट्टी को एक हांड़ी में इकट्ठा किया।दो दिवसीय दौरे पर पधारे विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का बरोट, लपास, खलैहल तथा बरधाण में लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।इस मोके पर उनके साथ द्रंग भाजपा के मंडल के उपाध्यक्ष काहन चंद ठाकुर,प्रवक्ता जय सिंह लगवाल, खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, लपास के उप प्रधान देश राज, झरवाड़,बुथ के बुथ अध्यक्ष तवारु राम, महिला मण्डल झरवाड़,मियोट, छोटी झरवाड़,बरोट,थुजी तथा ढरांगण की महिलाएं उपस्थित थी।