{ललित ठाकुर -पधर }द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ने पधर में पत्रकारवार्ता कर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व , द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर और द्रंग मण्डल के अध्यक्ष मेहर चन्द भारती का नई कार्यकारिणी बनाने पर आभार व धन्यवाद किया है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग नई कार्यकारिणी को लेकर कुछ भ्रांतियां फैला रहे हैं जो सही नही है । उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कार्यकारिणी में जगह नही मिली है उनको भी जगह दी जाएगी कोई भी कार्यकर्ता निशाश और हताश न हो । उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में 36 सालों के बाद पद मिला है जिस कारण में शीर्ष नेतृत्व , विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर और मण्डल अध्यक्ष मेहर चन्द भारती का आभार व्यक्त करता हूँ ।कहा कि हमने भी पार्टी का कार्य किया जिस कारण आज 36 सालों बाद पार्टी ने मण्डल कार्यकारिणी में जगह दी है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया है कि सभी लोग कार्य करें पद पार्टी खुद देगी । उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे लोकसभा के चुनाव होने वाले है जिस कारण हम सभी लोगों को एक होकर कार्य करना होगा और सांसद को लोकसभा की दहलीज पार करवानी होगी ।