{ललित ठाकुर – पधर } पधर बाजार में गंदे व बारिश के पानी के निकासी के लिए नालियां बनाने के लिए मनरेगा के तहत 15 लाख रुपये खर्च किये जायँगे । जानकारी देते हुए डलाह पंचायत के प्रधान हेमंत कुमार महंत ने बताया कि मनरेगा के तहत पधर बाजार की नालियां चकाचक होगी । उन्होंने बताया कि पधर चौक से पधर अस्पताल तक नालियों का निर्माण किया जायेगा । वही व्यापार मंडल के प्रधान लाभ सिंह ठाकुर ने बताया कि पधर बाजार में नालियों की बहुत समस्या थी लेकिन अब मनरेगा के तहत नालियों का निर्माण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस समस्या को व्यापार मंडल ने पूर्व सरकार के समय चलाये गए जनमंच में उठाया था जिसके बाद पंचायत ने मनरेगा में सेल्फ डालकर प्रक्रिया शुरू हो गयी थी और अब नालियों का निर्माण जल्द किया होगा । जिसके लिए 15 लाख रुपये पंचायत में आ गए है । उन्होंने जल शक्ति विभाग पधर के अधिकारियों से आह्वाहन किया है कि बाजार की नालियों में जो पानी की पाइपें है उनको जल्द हटाया जाए ताकि नालियों के निर्माण के समय व लोगों को पानी की कोई कोई समस्या न हो ।वही नालियों के निर्माण को लेकर व्यापार मंडल में खुशी है ।

Spread the love