बिलासपुर के सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। इसी कड़ी में 9 दिसंबर को बिलासपुर की मेन मार्केट में जिला भाजपा द्वारा धरने का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश सरकार की कारगुज़ारी उजागर की जाएगी। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिलोक जमवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश का विकास कार्य करने में नाकाम साबित हुई है। फिर बिलासपुर में 11 दिसंबर को कैसा जश्न मनाया जा रहा है। यह झूठ की सरकार है, जिसने सत्ता में आने के लिए प्रदेश की जनता को ठगा है। सरकार ने इन दो वर्षों में 3 हजार करोड़ का लोन लिया है और लोन के पैसे से सैलरी और पेंशन दी जा रही है। जबकि, विकास के लिए एक पैसा खर्च नहीं हो रहा है। फिर जश्न किस बात का मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है और सड़कों की हालत खस्ता है। सरकार को चाहिए कि जश्न पर पैसे बर्बाद करने के बजाय पानी की मीटरों को ठीक करवाया जाए और सड़कों की मरम्मत करवाई जाए। हालत यह है कि इनके मुखिया से लेकर नेता झूठ बोलते हैं।

Spread the love

By