{महिमा गौत्तम – कुल्लू } उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिले के आनी उपमंडल को छोड़कर जिले के सभी सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थानो को 17 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि जिले के अन्य उपमंडलो जहां सड़क कनेक्टिविटी के कारण शैक्षणिक कार्य आरम्भ करने मे कठनाई है उन स्कूलों में अबकाश घोषित करने व ऑनलाइन कक्षा आरम्भ करने समन्धित अधिसूचना व उन स्कूलों की सूचि समन्धित उपमंडलाधिकारी आज सायं तक अलग से जारी कर देंगे।