रिपोर्ट-महिमा गौत्तम, कुल्लू। ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में साइंस क्विज़ प्रतियोगिता करवायी गयी। इस प्रतियोगिता में चार सदनों ने भाग लिया। आर्यभट्ट सदन, भगत सिंह सदन, सन्त कबीर सदन और स्वामी विवेकानंद सदन। इनका प्रतिनिधित्व पाँच -पाँच विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गणेश भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि विज्ञान का महत्त्व वर्तमान समय में और भी बढ़ गया है। बच्चों में तर्कशीलता और वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होनी आवश्यक है। आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है तो ऐसे आयोजन बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करते हैं। इस अवसर पर पाठशाला के विज्ञान के अध्यापकों जगदीश, रजनी, अनु और हिमानी ने बेहतरीन तरीके से क्विज़ का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन ने बाज़ी मारी। छठी कक्षा की समीक्षा, सातवीं कक्षा के दिवांशु, आठवीं कक्षा के आयुष, नवीं कक्षा के गौरव तथा दसवीं कक्षा की इशिका को स्वर्ण पदक दिए गए। इस प्रतियोगिता में सन्त कबीर सदन रनर अप रहा। छठी कक्षा के विपिन, सातवीं कक्षा की वंशिका, आठवीं कक्षा के उपलक्ष्, नवीं कक्षा की अक्षिता तथा दसवीं कक्षा की प्रिया को रजत पदक दिए गए। पाठशाला के प्रशासक कैलाश गौतम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस सफल आयोजन का श्रेय भिन्न -भिन्न सदनों के प्रभारी अध्यापकों को दिया। इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य इंद्रा, आरती, जगदीश, भूषण, रजनी, अनु, सुनीता, भूमा, लीला, हिमानी, सोमिला, रीनू, ममतारानी, मोनिशा, डिम्पल, आदित्य पूर्ण सिंह, गुरमीत, संदीप, रमेश, बुध राम लकी, तिलक राज, शकुंतला, ममता, रीनू कुमारी तथा हीरामणि आदि मौजूद रहे।

Spread the love