{महिमा गौत्तम – कुल्लू } उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि की कसोल व मणिकरण में स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं सृजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मणिकरण व कसोल में सफाई व्यवस्था को दरुस्त बनाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। जब तक नई कम्पनी को कार्य आबंटित नही होता तब तक पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि जब तक नई कम्पनी को सफाई व्यवस्था बनाने का कार्य आबंटन नही होता तब तक गीले कूड़े का निपटान होटल व रेस्तरां मालिकों को खुद करना होगा। उन्होंने कसोल तथा मणिकरण में सड़क किनारे अवैध ढारों को हटाने के निर्देश दिये। इस कार्य के लिए उप मंडलाधिकारी कुल्लू अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। जिसमें पुलिस ,वन ,लोक निर्माण ,साडा के अधिकारी शामिल होंगे ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जैलानाला से कसोल तक सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दिए। इस बारे लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार करने को कहा ताकि जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। उपायुक्त ने बस स्टॉप मणिकरण से कसोल में छोटी व बड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए पुलिस तथा क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन को निर्देश दिए ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ब्रेस्ट वालों के निर्माण, आरसीसी हुमपाइप का विस्तार कार्य, यु शेप्ड ड्रेन का निर्माण कार्य तथा बिटूबिन कंक्रीट बिछाने के कार्य व वन्य जीव विभाग के भवन का पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि इसके लिए लिए राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मणिकरण सड़क का पैच वर्क कार्य को करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि राशि जारी की जा सके। उन्होंने कसोल में सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध कब्जों को हटाने की भी निर्देश दिए।ग्राम पंचायत कसोल मणिकरण के प्रधान ने उनकी पंचायत क्षेत्र में और सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया । बैठक मे सुमा रोपा , हूरला, ,मणिकरण व कसोल में कुछ जगहों को चौड़ा करने व मणिकरण बाजार में सड़क के साथ रेहड़ी फड़ी व अवैध खोखे को कहा। बैठक मे मणिकरण व कसोल में नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये।जिला टाउन प्लान अधिकारी रसिक शर्मा ने इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से मणिकरण तथा कसोल में साडा द्वारा किए जाने वाले कार्य प्राधिकरण की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी परवीन ठाकुर,एसडीएम विकास शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभागव विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।