{कुल्लू } कुल्लू मण्डी की सीमा पर स्थित पनारसा में आज प्रगतिशील लेखक संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रलेस हिमाचल इकाई के राज्याध्यक्ष लेख राम वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि शीघ्र हिमाचल में प्रगतिशील लेखक संघ का बड़ा आयोजन किया जाएगा। संगठन के हिमाचल इकाई के पदाधिकारी आने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे।इस बैठक में संगठन के सरंक्षक गंगा राम राजी, राज्य इकाई के महासचिव गणेश गनी, प्रलेस जिला इकाई के अध्यक्ष कैलाश गौतम, उपाध्यक्ष जगदीश आदि भी मौजूद रहे।