कुल्लू – आईटीआई शमशी की नवनिर्वाचित संस्थान प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष सेस राम चौधरी (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष) एवं किशन ठाकुर सदस्य (पार्वती वैली होटल संगठन जरी), डोले राम सदस्य (प्रधान ग्राम पंचायत शिल्लीराजगिरी), लता शर्मा सदस्य (पूर्व सदस्य नगर पंचायत भुन्तर) एवं विरेन्द्र सूद सदस्य (अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र शमशी) ने आईटीआई शमशी की संस्थान प्रबन्धन कमेटी का कार्यभार संभाला, जिसमें उन्होंने मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह (सुख) एवं सुन्दर सिंह ठाकुर सीपीएस हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौपी गई है उसको बखूबी निभाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे ।