{अनुरंजनी गौत्तम – कुल्लू } संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इस सात सूत्रीय ज्ञापन में मोर्चा ने सांसद से किसानों की मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखने की अपील की है। होतम सौंखला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने सांसद से किसानों की प्रमुख मांगों स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीद की गारंटी देने वाला कानून बनाने, विद्युत संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और पत्रकार की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने, सूखे, बाढ़, ओलावृष्टि, फसल संबंधी बीमारियों आदि के कारण होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए प्रभावी फसल बीमा योजनाएं, सभी मध्यम, छोटे और सीमांत किसानों और खेतिहर कामगारों के लिए 10,000 रुपये प्रति माह की किसान पेंशन योजना लागू करने तथा किसान आंदोलन के दौरान राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है। इस दौरान जिला सचिव गोविंद भंडारी, जिला उपाध्यक्ष भूपसिंह भंडारी, हीरा लाल, चमन लाल, खेमचंद, रामचंद आदि उपस्थित रहे।