{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – मंडी } प्रदेश आने वाले लोगों को 18 मई से फोरलेन पर यातायात की सुविधा मिल सकती है। केंद्र सरकार किरतपुर-मनाली फोरलेन पर किरतपुर से नेरचौक तक बने पैच पर यातायात को बहाल करने की दिशा में विचार कर रही है। यह जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दीअनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इसका औपचारिक उद्घाटन चाहे देरी से किया जाए, लेकिन टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए फोरलेन पर यातायात को मंजूरी प्रदान की जाए। ताकि प्रदेश आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि 16 मई को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत शिमला में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक चुनावों पर आ रही विभिन्न ओपिनियन पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ कुछ घंटों का इंतजार शेष रह गया है। इस इंतजार के बाद कर्नाटक के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। कर्नाटक के लोगों ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है बता दें कि अनुराग ठाकुर धर्मशाला से कुल्लू जाते वक्त कुछ समय के लिए मंडी में रुके थे। यहां उन्होंने गलू और मंडी में अपने व्यस्त समय के बावजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनकी समस्याओं को सुना।