{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला } हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान चल रहा है। 34 सीटों के लिए 149 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 102 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। मतगणना चार मई को होगी।मंगलवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ है। हालांकि खराब मौसम का मतदान पर असर साफ दिख रहा है। वर्षा व सर्दी की वजह से मतदाता कम संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शुरुआती चार घण्टों यानी दोपहर 2 बजे तक 43.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 30.31 और महिलाओं का 27.49 प्रतिशत रहा। मौसम के तेवर शाम तक खराब रहे, तो नगर निगम में मतदान कम हो सकता है। पिछले नगर निगम चुनाव में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था।