{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जिसके माध्यम से हम अपने कला, संगीत को संरक्षित करते हैं। देव भूमि कुल्लू अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है।उन्होंने कहा की 11 दिसम्बर, 2022 को, हमारी सरकार ने कार्यभार सम्भाला। इसी के साथ, प्रदेश में, जनकल्याण एवं व्यवस्था परिवर्तन के, नये युग का, सूत्रपात हुआ। नव वर्ष के तोहफे के तौर पर हमारी सरकार ने 101 करोड़ रुपये के शुरुआती प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष की स्थापना की घोषणा की।हमने निर्णय लिया, अब ऐसे ही अनाथ बच्चों के माता भी हम होंगे, और पिता भी। यानि सरकार ही इन बच्चों के माता-पिता हैं इनके सुख-दुःख, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रमण की ज़िम्मेदारी भी अब हमारी ही है। हमने प्रदेश के लगभग 6 हजार अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत children of state के रूप में अपनाने का निर्णय लिया है।हम सत्ता में सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। हमारा पहला वायदा था old pension scheme (OPS) बहाल करना। हमने पहली कैबिनेट बैठक में ही, एक लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को,OPS के तहत लाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में हमने 2 लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने का निर्णय लिया। हमने विधवाओं एवं 40 से उनहत्तर (69) प्रतिशत वाले दिव्यांगजनों को, पेंशन पाने के लिए आय सीमा और ग्राम सभा से अनुमति की शर्त समाप्त कर दी है।विधवाओं और एकल नारियों को, मकान बनाने के लिए, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना आरम्भ की जा रही है। सरकार ने बेटियों को संपत्ति में समान अधिकार प्रदान करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है। हि.प्र. विधानसभा में भू-जोत अधिकतम सीमा अधिनियम 1972 में संशोधन विधेयक पारित किया गया है।लैंगिक असमानता को बढ़ावा देने वाले असंवैधानिक खण्डों को हटाकर अब बेटियों को पैतृक सम्पत्ति के भू-स्वामित्व मंे समान अधिकार सुनिश्चित किया गया है।राज्य में नशे की समस्या से निपटने के लिए,Special Task Force का गठन किया जा रहा है। मार्च, 2026 तक इस प्रदेश को Green energy state के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने,green hydrogen एवं Ammonia परियोजना के लिए समझौता किया है। इससे 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा तथा 3500 से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।Ø हमने 6Green corridor घोषित किए हंै, जहां Electric Vehicles के माध्यम से यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार के प्रयासों से, प्रदेशModel state for Electric Vehicles के रूप में, उभर रहा है।हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास की अनन्त संभावनाएं हैं। हम पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।सभी ज़िला मुख्यालयों को, वर्ष भर हवाई परिवहन से जोड़ने के लिए, हेलीपोर्ट के निर्माण और विस्तार कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में Upgrade किया जाएगा।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मेंRajiv Gandhi Government Model Say-Boarding School खोले जाएंगे, जहां सभी अत्याधुनिक आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे।हम 200 करोड़ रुपये की, राजीव गांधी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू कर रहे हैं।►कुल्लू जिले में गत चार माह में हिमकेयर योजना के तहत जिला में 36 हजार रोगियों को 3 करोड़ 15 लाख रूपये ख़र्च कर निःशुल्क उपचार प्रदान ।►जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछले चार महीनों में साढ़े 16 हज़ार लाभार्थियों पर 1 करोड 43 लाख रूपये व्यय।►जिले में मुफ्त डायग्नोस्टिक सेवाओं के अंतर्गत 13187 लाभार्थियों पर 1 करोड़ 57 लाख व्यय l►कुल्लू में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग आरंभ l►भुंतर में धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संगम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा , घाटों का निर्माण तथा सौंदर्यीकरणकिया जाएगा ►धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिजली महादेव को 240 करोड रुपए की लागत से रोपवे से जोड़ा जा रहा है l

Spread the love