{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – सोलन } पुलिस थाना नालागढ़ के तहत गांव सल्लेवाल में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मासूम बच्ची के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि वह करीब 4 साल से अपने परिवार के साथ नालागढ़ के सल्लेवाल में किराये के कमरे में रहता है। इसकी दो बेटियां व एक लड़का है। बीती शाम जब कंपनी से वह घर आया तो कमरे के बाहर पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति आया और पांच साल की बेटी को चॉकलेट व मोबाइल फोन के बहाने अपने कमरे में ले गया। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर गया तो देखा कि व्यक्ति मासूम के साथ जबरदस्ती कर रहा था, जबकि बच्ची ने पिता को बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले 5 दिनों से उसके साथ गलत काम कर रहा है।डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।