{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – ऊना } सदर थाना के तहत झलेड़ा की 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जानकारी के मुताबिक झलेड़ा की नाबालिग युवती ने मंगलवार देर शाम अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन बेटी को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर गए, जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार आया है।एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।