{महिमा गौत्तम – कुल्लू } हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में कुल्लू जिला के बंदरोल में एक व्यक्ति टिप्पर की चपेट में आ गया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत बंदरोल में एक टिप्पर की चपेट में आने से नेपाली मूल के व्यक्ति मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नन्ता के तौर पर हुई है। फ़िलहाल मृतक व्यक्ति नन्ता के पूरा नाम का पता नहीं लग पाया है।एसपी साक्षी वर्मा ने पुष्टि करते कहा कि पुलिस मृतक व्यक्ति का नाम पता जुटाने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।