{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } अंब उपमंडल के तहत पुलिस ने 2 युवकों को 3.52 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम मंगलवार देर शाम अप्पर अन्दौरा प्राईमरी स्कूल चौक के समीप गश्त पर थी। इसी दौरान बन्ने दी हट्टी की तरफ से एक मारुति कार आई। चालक ने पुलिस को देख कार रोकी और बैक कर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने थोड़ी दूरी पर उन्हें काबू कर लिया। तलाशी लेने पर डैश बोर्ड से 3.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान साहिल ठाकुर (28), पुत्र परम राम, निवासी गांव व डाकघर दराहल तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी व नीरज राणा (23), पुत्र रंगील सिंह, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।