{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जनपद के दुर्गम क्षेत्र उझी घाटी में भालू ने एक भेड़ पालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है। हालांकि उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक उझी घाटी में भेड़ बकरिया चराने गए सींचोगी गांव के 30 वर्षीय भेड़ पालक खेमचंद पर भालू ने हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए पतलीकूहल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।हमले के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि लोगों को जान का खतरा ना बने।