{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – कांगड़ा } नगरोटा बगवां थाना के तहत ठारू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार व्यक्ति निजी संस्थान से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था।इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर ठारू के समीप पहुंचते ही एक कार बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर में कार व मोटरसाइकिल दोनों सड़क से नीचे नाली में जा गिरे। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमित सरोत्री (45), निवासी गरला देई, तहसील पालमपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है।