{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – ऊना } बहडाला में चार अज्ञात शातिरों ने घर में घुस कर मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने महिलाओं के फोन छीनने के साथ-साथ उनके घर में तोड़फोड़ भी की है। बताया जा रहा है कि शातिर आरोपी खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर रात करीब 12 बजे महिला के घर में घुसे। वहीं, शिकायत मिलने के बाद एएसपी ऊना संजीव भाटिया सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बहडाला गांव के वार्ड 8 में रहने वाली नीलम ने बताया कि शनिवार आधी रात करीब 12 बजे 4 लोगों ने उनके घर के दरवाजे खटखटाना शुरू कर दिया। घटना के वक्त शिकायतकर्ता और उसकी माता ही घर में थी। दरवाजा खोलने पर चारों लोग खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए जबरन घर के अंदर घुस आए। महिला ने जब इन पुलिस कर्मचारियों से उनके पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो आरोपियों ने उसकी माता के कानों के झुमके उतरवा लिए। महिला का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी, जबकि घर की अलमारियां खोलकर सारा सामान भी इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान आरोपियों ने महिला के घर से दो सोने की अंगूठियां एक सोने की चेन एक सोने का सेट समेत करीब 7 से 8 तोला सोना निकाल लिया। करीब 2:30 बजे रात को दोनों महिलाओं को घर के एक कमरे में बंद करके आरोपी मौके से फरार हो गए। महिलाओं ने चीख चिल्लाकर पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा खुलवाया। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए लूटपाट और बंधक बनाने के आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई जारी है।

Spread the love