{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – सोलन } जिला के अर्की में पौघाटी के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (HP69A1482) सोलन से शिमला की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे युवक बाइक से गिरकर बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।बाइक सवार युवक की पहचान नीरज (24), पुत्र रमेश निवासी साई बलेरा के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस मौका पर पहुंच गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।