{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } थाना हरोली के तहत गोंदपुर बुल्ला में युवक को 6.45 ग्राम चिट्टे संग काबू किया है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस शुक्रवार दोपहर मुख्य आरक्षी मोहिंद्र सिंह की अगुवाई में गश्त पर थी।इसी दौरान पुलिस ने रैन शेल्टर के पीछे एक युवक को छिपते देखा। पूछताछ पर युवक पुलिस को देख घबरा गया। शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान उपविंद्र सिंह निवासी भडिय़ारा के रूप में हुई है। एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।