(महिमा गौत्तम, कुल्लू।) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ऐतिहासिक ढालूपर मैदान में सजे गांधी शिल्प बाजार में ग्वालियर के गोविंद सिंह नागवंशी की कागज की लुगदी की मूर्तियों के लोग दीवाने हो गए हैं.शिल्प बाजार में लाई गई गोविंद की लगभग सभी मूर्तियां बिक चुकी हैं। नागवंशी का कहना है कि वह जो भी सामान और मूर्तियां लाया था, वह लगभग बिक चुका है। प्रदर्शनी शुरू हुए अब केवल 3 दिन ही बीते हैं। ऐसे में प्रदर्शनी खत्म होने से पहले ही उनका सारा सामान बिक गया है. वह पहली बार कुल्लू आए हैं। गौनिद नागवंशी बताते हैं कि इससे पहले वे मुंबई, गुजरात, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, रायपुर, बिलासपुर में प्रदर्शनियां लगा चुके हैं, लेकिन सबसे अच्छा रिस्पांस कुल्लू में मिला है। गोविंद का कहना है कि वह पिछले 35 साल से यह काम कर रहे हैं और इस काम में निवेश कम और मुनाफा ज्यादा है।

Spread the love