(अनुरंजनी गौत्तम -शिमला) राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार की ब्रेक फेल होने की वजह से व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया।घटना सुबह 9.41 बजे यूएस क्लब स्थित पर्यावरण भवन के पास पेश आई।यूएस क्लब से कसुम्पटी की तरफ जा रही मारुति 800 कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार बैरियर को तोड़ते हुए सड़क से बाहर लटक गई। एंबुलेंस की मदद से व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।Himachal Pradesh Politics: संस्थानों को खोलने व बंद करने पर दोनों सरकारें बनी उपहास का कारण – शांता कुमार अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिराम खांगटा के तौर पर की गई है। वह उच्च न्यायालय में कार्यरत था। कार को सीमा चला रही थी। वह सरकारी विभाग में उच्च पद पर तैनात हैं प्रतिबंधित मार्ग पर हुआ हादसा जहां पर यह हादसा पेश आया वह प्रतिबंधित मार्ग है जिसमें बिना परमिट के वाहन नहीं चला सकते। परमिट को गाड़ी के शीशे पर लगाकर रखना होता है, जबकि मौके पर गाड़ी में परमिट नहीं लगा था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि गाड़ी का परमिट था या नहीं।हादसे का प्राथमिक कारण ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। यूएस क्लब से शिल्ली चौक तक उतराई है जहां पर हादसा हुआ वहां मोड़ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की ब्रेक नहीं लगी। अनियंत्रित होकर यह सड़क से बाहर चली गई। पुलिस ने गाड़ी चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

Spread the love