न्यूज प्लस ब्यूरो मंडी। उपमंडल में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के पद खाली होने से माफिया हावी हो रहे हैं। करीब एक साल से खनन विभाग के सहायक निरीक्षक का पद खाली है। इसका फायदा उठाकर उपमंडल की रणा और सुकड़ खड्ड में रात के अंधेरे में खनन करने वाले चांदी कूट रहे हैं। अवैध खनन के रास्तों को बंद करने को लेकर भी संबंधित विभाग गंभीर नहीं है। यहां पर ट्रैक्टर भर-भर कर रेत और बजरी का अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है। हैरत की बात है कि प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी भी नहीं हो रही है।

Spread the love