न्यूज़ प्लस ब्यूरो हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक एंबुलेंस से चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस हमीरपुर जिले के एक निजी अस्पताल से रजिस्टर है। हालांकि पकड़ी गई एंबुलेंस का नंबर पंजाब का है। पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस में मौजूद फार्मासिस्ट और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल में अब नशे का काला कारोबार करने वाले आरोपी एंबुलेंस के जरिए चिट्टे को हिमाचल में पहुंचा रहे हैं। हमीरपुर जिले में पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो निजी अस्पताल की एंबुलेंस के जरिए चिट्टे की तस्करी में जुटा था। जिले के बड़सर थाना के तहत गलू नामक स्थान पर निजी अस्पताल की एक एंबुलेंस से चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने एंबुलेंस से 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस हमीरपुर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल से रजिस्टर है। हालांकि पकड़ी गई एंबुलेंस का नंबर पंजाब का है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक फार्मासिस्ट और एक एंबुलेंस का चालक शामिल है। आरोपी फार्मेसिस्ट अतुल मिश्रा हमीरपुर जिले के ताल का रहने वाला है। जबकि चालक रतन चंद बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के हटवाड़ पंचायत का निवासी है। बड़सर थाना पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गलू नामक स्थान पर रविवार शाम को पकड़ा है।

Spread the love