रिपोर्ट- महिमा गौत्तम, कुल्लू। ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला, कुल्लू में दसवीं कक्षा के विद्यर्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सातवीं, आठवीं तथा नौवीं के विद्यार्थियों ने अपने मेहमान विद्यार्थियों की हर्षोल्लास से इस कार्यक्रम में मेज़बानी की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्यातिथि गणेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि ये खुशी और उदासी के मिलेजुले क्षण होते हैं। एक अध्यापक जीवन भर अध्यापक ही रहता है। मगर उसके छात्र जीवन में भिन्न-भिन्न और ऊँचे पदों पर पहुंचकर सफलता हासिल करते हैं। यही एक अध्यापक का सपना भी होता है और उसे हार्दिक प्रसन्नता भी होती है। जिन नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राओं को अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखा हो और हर दिन पढ़ाया हो, उन्हें विदा करते हुए अध्यापकों के लिए भावुकता के पल होते हैं। इस अवसर पर गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था के चेयरमैन व स्कूल के प्रशासक कैलाश गौतम तथा सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। आरती शर्मा, इंद्रा, रजनी, अनु, लीला, भूमा ठाकुर, सुनीता, जगदीश, सोमिला, भूषण देव, रीनू शर्मा, ममता रानी, डिम्पल, मोनिषा, आदित्य पूर्ण सिंह, गुरमीत, संदीप, ममता, शकुंतला, रीना कुमारी, हीरा मणि आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राम कुमार मिस्टर जी वी एस और अंकिता मिस जी वी एस चुने गए जबकि प्रियम वज़ीर मिस्टर पर्सनलिटी, सुनयना पॉल मिस पर्सनलिटी और वैष्णवी मिस नेचुरल ब्यूटी चुनी गयीं। होनहार विद्यार्थी राम कुमार स्कूल के वार्षिक उत्सव में स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी चुना जा चुका है। स्कूल प्रशासक कैलाश गौतम ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इशिका और ट्विंकल ने मंच संचालन किया।